Fri. Nov 8th, 2024

दुकान और घर में चोरों ने लगाई सेंध

हल्द्वानी। शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो चोरी हुईं। एक ही रात दुकान और बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। आभूषण और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। करीब 10 लाख रुपये के आभूषण और एक लाख से ज्यादा की नगदी पर चोरी हुई है।

तल्ली हल्द्वानी सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश परिहार 26 मई को अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने हैदराबाद गए थे। घर पर कोई नहीं था। एक जून की शाम लौटे तो सामान पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। अलमारियों के लॉकर टूटे थे। पता चला कि करीब दस लाख के आभूषण और 40 हजार रुपये गायब थे। यही नहीं बच्चों की गुल्लक भी चोर उठा ले गए। चोर मकान के पीछे के हिस्से में लगी खिड़की की ग्रिल, जाली और शीशा तोड़कर अंदर घुसे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना तो किया, लेकिन अभी तक अभी रिपोर्ट नहीं लिखी है।

हल्द्वानी। वर्कशॉप लाइन स्थित जनता ऑटोमोबाइल के स्वामी लाइन नंबर 10 निवासी रईस अहमद शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान के पीछे की तरफ देखा तो पता चला कि किसी ने दीवार तोड़ दी है। उन्होंने तुरंत दुकान के गल्ले में देखा तो 72 हजार रुपये गायब थे। चोरों ने अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को गल्ले में रखी रकम की जानकारी थी। भोटिया पड़ाव चौकी की पुलिस ने छानबीन की। मामले में अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी गयी है। मामले में गौर करने वाली बात यह है कि दुकान के पीछे जल संस्थान की जमीन है जिसकी दीवार करीब आठ फीट ऊंची है। चोर ने जल संस्थान परिसर से दीवार तोड़ी है। इधर जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *