समर्थ पोर्टल से अपना पसंदीदा महाविद्यालय चुन सकेंगे विद्यार्थी
नैनीताल। स्नातक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर अपनी पसंद के महाविद्यालयों का चयन कर सकते हैं। इधर स्नातक में पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। अंतिम तिथि 24 जून तय की गई है।
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र अब समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए योग्य होंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं को दस से अधिक महाविद्यालय चुनने का विकल्प मिलेगा। वरीयता सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। छात्र दून विश्वविद्यालय, कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विवि, सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विवि और संबद्ध सभी कॉलेज में समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. केके पांडे ने बताया कि छात्रों को सबसे पहले समर्थ पोर्टल ukadmission.samarth.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर, अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालना होगा। पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड बनेगा। फिर प्रोफाइल पर जाकर अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करना होगा। ऑनलाइन फीस जमा करनी कर अपना आवेदन पत्र पूरा करें और सबमिट कर दें।