हरभजन ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम पर उठाए सवाल, इस दिग्गज को मौका न मिलने से नाराज
सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है। यह मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताबी मुकाबले की तैयारी में जुट गई हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के चयन पर सवाल खड़े किए हैं और ऋद्धिमान साहा को मौका न मिलने पर नाराजगी जताई है।
हरभजन ने कहा “नहीं मुझे नहीं लगता, केएस भरत काफी समय से भारत के लिए खेल रहें हैं। अगर उनकी जगह ऋद्धिमान साहा होते तो मैं कहता हां उन्हें खिलाया जाए। साहा के पास कहीं ज्यादा अनुभव भी है और वह बेहतर विकेटकीपर हैं। अगर केएल राहुल फिट होते, तो भरत की जगह में राहुल को टीम में शामिल करता।”
साहा ने पिछले साल फरवरी के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। कई लोगों को लगता था की उनके आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के कारण साहा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन ईशान के चयन ने यह पक्का कर दिया की शिव सुंदर दास की अगुआई वाली चयन समिति एक युवा के चयन पर ज्यादा जोर दे रही है।
पिछले साल साहा को यही कहकर नहीं चुना गया था की समिति ऋषभ पंत जैसे युवा को ज्यादा मौके देना चाहती है। तो ऐसी कोई संभावना नहीं है कि साहा को भरत की जगह चुना जाए।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।