रामड़ा मल्ला और नैल देवपुरी में खुलवाएं एएनएम सेंटर: खुराना
शनिवार को ब्लॉक गैरसैंण में खनसर घाटी के नैल-देवपुरी गांव में डीएम हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बहुउद्देयीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में फरियादियों ने 133 समस्याएं दर्ज कराई और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए। 495 से अधिक लोगों ने स्टॉलों से विभागीय योजनाओं की जानकारियां ली।
डीएम ने अधिकारियों को 15 दिनों में शिकायतों के निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने विनायकधार से कस्वीनगर थराली तक 5 किमी सड़क निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी। डीएम ने वन विभाग को शासन स्तर पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने पत्थरकटा-देवपुरी सड़क कटिंग, कंडारीखोड सड़क पर एलाइनमेंट बदलने, माईथान-चौखुटिया, बाटाधार-धुनारघाट, गैरसैंण पज्याणा सड़कों पर समस्याओं के निस्तारण के लिए पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए। उन्होंने रामड़ा मल्ला और नैल देवपुरी में एएनएम सेंटर खोलने के लिए सीएमओ को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिविर में सीडीओ मामूर जहां, एसडीएम कमलेश मेहता, सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र देव, प्रमुख शशि सौरियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत, अवतार पुंडीर, हरेंद्र कंडारी, प्रधान सरस्वती अहुजा सहित नैल, झुमाखेत, बछुवाबांण, माईथान, कुसरानी, जलचौरा, कंडारीखेड़, तैलीधार गांवों के लोग मौजूद रहे