Sat. Nov 23rd, 2024

मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान; बोले- गिल की तकनीक कोहली से बेहतर, विराट इंग्लैंड में फेल हुए थे

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने शानदार प्रदर्शन कर लेकर काफी चर्चा में हैं। चाहे कोई भी प्रारुप हो इस सलामी बल्लेबाज ने हमेशा अपने प्रदर्शन से टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाई है। शुभमन की तुलना कई बार महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी की जाती रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि शुभमन और कोहली के बीच तुलना करना जायज नहीं होगा, क्योंकि कोहली में अभी भी कुछ खामियां हैं।

मोहम्मद कैफ ने कहा- सचिन भी एक संपूर्ण बल्लेबाज थे, अगर मैं विराट और सचिन की तुलना करूं तो विराट की कुछ कमजोरियां हैं। वह साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ फेल हुए थे। जेम्स एंडरसन ने उन्हें ऑफ-स्टंप के बाहर खासा परेशान किया था, जिसका विराट के पास कोई जवाब नहीं था। उस पूरी सीरीज में वह फ्लॉप रहे थे।

कैफ ने आगे कहा “मुझे लगता है कि गिल की तकनीक काफी हद तक तेंदुलकर की तरह है। इस समय उन्हें आउट करना काफी मुश्किल है। उनके खेल में कोई खामी नजर नहीं आ रही है। सचिन और विराट दोनों ही दिग्गज हैं, मैंने दोनों के साथ क्रिकेट खेला है लेकिन, कोहली की अपनी कमजोरियां हैं। अगर हम तकनीक और मानसिक ताकत की बात करें तो गिल भी सचिन जैसे महान बल्लेबाज बनने की राह पर हैं।”

राष्ट्रीय टीम और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस दोनों के लिए चमत्कार करने के बाद, गिल को इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेल के सबसे लंबे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत होगी। इंग्लैंड के ओवल में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

शानदार फॉर्म में हैं गिल
शुभमन गिल फिलहाल अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस साल तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने तीन शतक लगाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि, इंग्लैंड के हालातों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी पारी खेलना गिल के लिए आसान नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *