उत्तराखंड में शुरू हो रहा इंजीनियरिंग कॉलेज, इन विषयों की होगी पढ़ाई; जानिए क्यों छिड़ी सोशल मीडिया पर जंग
उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बौन गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल बौन गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन इसी सत्र से होने जा रहा है। परंतु इसको लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीति शुरू हो गई। भाजपा और कांग्रेस इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर खूब घमासान चल रहा है
दरअसल उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आदर्श सांसद गांव में वर्ष 2012-13 में इंजीनियरिंग कॉलेज स्वीकृत हुआ। इसके लिए 100 नाली से अधिक भूमि ग्रामीणों ने दान दी। करीब 22 करोड़ की लागत से भवन के दो ब्लॉक वर्ष 2016 में पूरे हो चुके थे। उसके बाद से भवन वीरान पड़ा हुआ था।
गत वर्ष जुलाई माह में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) की एक टीम भवन के निरीक्षण के लिए पहुंची थी। अभी इस भवन में तीन ब्लॉक का और निर्माण होना है। इसी वर्ष कैबिनेट ने इंजीनियरिंग कॉलेज बौन के संचालन को स्वीकृति दी। यह यूटीयू के कैम्पस संस्थान के रूप में संचालित होगा। 1 जून को यूटीयू ने निदेशक की तैनाती भी कर दी।
इसी सत्र से इंजीनियरिंग कॉलेज बौन में बीटेक “कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 120 सीटें और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 60 सीटों के साथ कॉलेज का संचालन होना है। 12 जून से प्रवेश के साथ ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की जा रही हैं। भले ही अभी फैकल्टी तैनात नहीं की गई है।
इस इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू होने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर खूब राजनीति हो रही हैं। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। जबकि वर्तमान विधायक सुरेश चौहान इसका संचालन शुरू करवाना अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। इस राजनीति के बीच युवाओं के लिए ये कॉलेज नए अवसर लेकर आएगा