जीआईसी देवलीखेत के मेधावी सम्मानित
रानीखेत (अल्मोड़ा)। जागृति सभागार के उद्घाटन समारोह में जीआईसी देवलीखेत के मेधावी और पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूर्व विद्यार्थी संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के मद्देनजर पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष कर्नल हुकम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नवीनीकरण के बाद जागृति भवन का उद्घाटन किया गया। कर्नल हुकम ने कॉलेज का प्रतीक चिह्न (लोगो) बनाया। इसे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य बालम सिंह सजवान ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश भट्ट को प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
मीना बिष्ट और पूर्व छात्र सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कलाकारों और छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रमेश भट्ट ने काॅलेज की वार्षिक आख्या पेश की। पूर्व छात्र कर्नल हुकुम सिंह बिष्ट, पत्रकार मदन मोहन जैड़ा, हरेंद्र खाती, रमेश चंद्र आर्य ने सात मेधावी छात्रों को 42,900 रुपये की छात्रवृत्ति दी। प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने अतिथियों का आभार जताया। कुुंवर सिंह गुसाई ने संचालन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य केवलानंद लोहनी ने समारोह में पूर्व शिक्षकों को भी आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का आभार जताया