Fri. Nov 8th, 2024

कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमित किया जाए

रानीखेत (अल्मोड़ा)। लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन जिला शाखा के 11वें अधिवेशन में पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली, संघ का भवन बनाने, कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमित करने और कर्मिकों के संबद्धीकरण की मांग की। वक्ताओं ने सरकारी आवासों की मरम्मत कराने की भी मांग की।

यहां मालरोड में आयोजित अधिवेशन के मुख्य अतिथि विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश थे। उन्होंने कहा कि मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की समस्याओं का हरसंभव निराकरण किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि ई-ऑफिस पद्धति से कार्य शुरू हो गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रमुख अभियंता स्तर से विशेष प्रशिक्षण दिलाने की जरूरत है। कुमाऊं क्षेत्र में स्टाफ कम ज्यादा है। समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों के स्थानांतरण समेत स्वैच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने की मांग की गई।

सीई ओमप्रकाश ने बताया कि आवासों की मरम्मत के लिए पहले शासन से बजट स्वीकृत हुआ था। शेष आवासों को भी प्रस्ताव मिलने पर सुधारा जाएगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट, प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष ढौंडियाल, प्रांतीय महामंत्री आनंद सिंह पुजारी, जिलाध्यक्ष टीका सिंह खोलिया, क्षेत्रीय महामंत्री कंचन आया, जिला सचिव दीप चंद्र तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *