Thu. Nov 7th, 2024

रोहिला टाइगर और चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर ने जीत दर्ज की

नैनीताल। 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। एकतरफा रहे मुकाबलों में रोहिला टाइगर रामपुर ने डायमंड हॉकी क्लब को 3-1 से पराजित किया जबकि चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर ने प्रिंस हॉकी क्लब शाहजहांपुर को 4-0 से हराकर जीत दर्ज की।

जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में रोहिला टाइगर रामपुर और डायमंड की टीमें आमने-सामने थीं। मध्यांतर से पूर्व 36वें मिनट में रोहिला टाइगर रामपुर के अब्दुल ने फील्ड गोल कर 1-0 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद रामपुर के ही आकाश ने 44वें और अब्दुल ने 55वें मिनट में गोल कर 3-0 से जीत दर्ज कराई।

दूसरा मुकाबला चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर और प्रिंस हॉकी क्लब के बीच हुआ। मुकाबला शुरू होने के 15वें मिनट में नितिन ने एक गोल किया जिसके बाद 49वें मिनट में गुरविंदर ने, 52वें मिनट में प्रहलाद और 56वें मिनट में दीपेंद्र ने गोल कर मुकाबले को एकतरफा कर चैंपियन को 4-0 से आज का चैंपियन बना दिया।

ये रहे अंपायर –
डीएसए मैदान में खेले गए मुकाबले में अंपायर विनय चौधरी, गोविंद पतवाल, विकास पंत रहे। तकनीकी समिति में ललित साह, राजेश साह, रोहित साह, कैलाश बोरा, दीपक साह रहे। प्रतियोगिता निदेशक सीएल साह जबकि उद्घोषक मनोज चौहान रहे।

बृहस्पतिवार के मुकाबले
पहला मुकाबला : 2.00 बजे से:- यंग हाई सोसाइटी पिथौरागढ़ और ए खान सोसाइटी मुरादाबाद।
दूसरा मुकाबला : 3.15 बजे से:- सुख जीवन ए आगरा और मेरठ इलेवन।
तीसरा मुकाबला : 3.45 बजे से:- हल्द्वानी इलेवन और डीएसए सुल्तानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *