Thu. Nov 7th, 2024

अंडमान निकोबार के युवा भी उत्तराखंड में पढ़ाई के लिए कर रहे आवेदन

हल्द्वानी। उत्तराखंड से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहरी राज्यों से भी छात्र आवेदन कर रहे हैं। स्नातक के लिए अभी तक 324 छात्रों ने समर्थ पोर्टल के जरिये उत्तराखंड में पढ़ाई के लिए आवेदन किया है। अंडमान निकोबार से भी तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। यूपी से सबसे अधिक 248 आवेदन मिले हैं।

समर्थ पोर्टल के जरिये कुमाऊं यूनिवर्सिटी, एसएसजे अल्मोड़ा विवि और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि से संबद्ध कैंपस और महाविद्यालयों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 12165 छात्रों ने समर्थ पोर्टल पर अपने एकाउंट बनाए हैं। इनमें से 7285 छात्रों ने महाविद्यालयों में अपने आवेदन जमा किए हैं और 6458 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी है। देश भर से युवा उत्तराखंड में आवेदन कर रहे हैं। दिल्ली से 25, बिहार से 11, हरियाणा से 8, पंजाब से 6, पश्चिम बंगाल से 5, राजस्थान से 4 युवा उत्तराखंड में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। इसके अलावा नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश, असम और हिमाचल प्रदेश से दो-दो, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश, मेघालय और तमिलनाडु से एक-एक छात्र ने आवेदन किया है।

बाहरी राज्यों से भी युवा उत्तराखंड के महाविद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर रहे हैं। समर्थ पोर्टल इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। – सीडी सूंठा, उच्च शिक्षा निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *