उद्यान विभाग 80 फीसदी अनुदान पर लगाएगा 1456 पॉलीहाउस
पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में उद्यान विभाग 80 प्रतिशत अनुदान पर 1456 पॉलीहाउस लगाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। पॉलीहाउस लगाने के लिए लोग उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं।
जिले में उद्यान विभाग 100 वर्ग मीटर के 1456 पॉलीहाउस लगाएगा। पॉलीहाउस लगाने का मुख्य उद्देश्य सीमांत जिले में सब्जी उत्पादन बढ़ाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। जिले में काश्तकार अच्छी मात्रा में सब्जी का उत्पादन करते हैं। बांस, पुनेड़ी के प्रगतीशील काश्तकार बड़ी मात्रा में सब्जियों और फलों का उत्पादन करते हैं। वह रोज पिथौरागढ़ आकर सब्जी बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। इसके अलावा कनालीछीना विकासखंड के डुंगरी, सतगढ़, गुड़ौली गांव में भी काश्तकार अच्छी मात्रा में सब्जी का उत्पादन करते हैं। इधर, जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय ने बताया कि काश्तकार पॉलीहाउस के लिए आवेदन कर सकते हैं।