Mon. Apr 28th, 2025

French Open: जोकोविच और अल्कारेज के बीच अनुभव और जोश का मुकाबला, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे धुरंधर

पुरुष एकल में 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 36 साल के सर्बिया के नोवाक जोकोविच को स्पेन के 20 साल के युवा सितारे कार्लोस अल्कारेज की कड़ी चुनौती मिलेगी। ये मुकाबला अनुभव और जोश के बीच होगा। अल्कारेज दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं जबकि जोकोविच फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। अल्कारेज यदि फाइनल में पहुंचेंगे तो नंबर की कुर्सी कायम रखेंगे और अगर जोकोविच फाइनल जीतेंगे तो फिर से नंबर एक हो जाएंगे।

टेनिस के बिग थ्री में शामिल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर खेल से संन्यास ले चुके हैं और यहां की लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तीसरे दिग्गज जोकोविच के लिए रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है। जोकोविच यहां 2016 और 2021 में खिताब जीत चुके हैं।

सितसिपास को हराकर अल्कारेज के हौसले बुलंद
शीर्ष वरीय अल्कारेज ने सेमीफाइनल तक के सफर में इटली के लोरेंजो मुसेटी और यूनान के स्टेफनोस सितसिपास को हराया है। पिछले साल यूएस ओपन जीतने वाले अल्कारेज ने सितसिपास के खिलाफ अपने मैच को मास्टर क्लास कहा था और जोकोविच के खिलाफ भी उन्हें उसी स्तर का खेल दिखाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *