WTC Final 2023: ‘कौन कहता ऑफ स्पिनर इस पिच पर नहीं खेल सकता?’, सौरव गांगुली ने रोहित-द्रविड़ के फैसले पर उठाया सवाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले 2 दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. पहले दिन जहां कंगारू बल्लेबाजों ने दम दिखाया तो वहीं दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. इसी बीच दूसरे दिन के खेल में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने के फैसले पर टीम इंडिया कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के फैसला पर सवाल भी उठाया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी इस मुकाबले में 469 रन बनाकर सिमटी. इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 151 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. कंगारू टीम के ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए अहम समय पर रवींद्र जडेजा का विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम की पकड़ को और भी मजबूत करने का काम किया था.
सौरव गांगुली जो इस मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका को अदा कर रहे हैं, उन्होंने ल्योन के विकेट लेने के बाद कहा कि कौन कहता है कि ग्रीन पिच पर ऑफ स्पिन गेंदबाज नहीं खेल सकता? बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ ल्योन की इस गेंद को देखिए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. इस समय उन्होंने भारत के सबसे बेहतर बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है.
वहीं ल्योन की तारीफ में गांगुली ने आगे कहा कि याद रखिए वह सिर्फ एशिया में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट हासिल करते हैं, जहां तेज गेंदबाजी के माकूल पिच होती हैं. मेरी नजर में वह सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक हैं.
गांगुली ने इससे पहले भी रविचंद्रन अश्विन को टीम में ना शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की. इस फाइनल मुकाबले के पहले दिन गांगुली ने कहा था कि अश्विन को शामिल ना करते हुए भारतीय टीम ने बड़ी भूल कर दी है. जडेजा के दूसरे छोर से वह मदद नहीं मिलेगी जो अश्विन के टीम में होने से उन्हें मिलती थी