किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें अधिकारी: राजपूत
टनकपुर (चंपावत)। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री राकेश राजपूत और उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने नायकगोठ में किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें दूर कराने का भरोसा दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए।
नायकगोठ में किसानों के साथ बैठक में आयोग के अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान मित्र योजना, कृषि सिंचाई योजना, पशुधन बीमा, मेरी फसल मेरा ब्योरा, अल्पकालीन फसली ऋण योजना जैसी कई योजनाओं से किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजनाएं चला रही है। उन्होंने अधिकारियों को किसानों को योजनाओं से लाभान्वित कर उनकी आय बढ़ाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एडीओ अंशु गुप्ता, कृषि विकास अधिकारी राना सिंह राणा, ग्राम प्रधान भवानी देवी, सावित्री, मन्नु, दीपा, जानकी, गीता, नीता, कमला, लक्ष्मी, माहेश्वरी, उर्मिला, माधवी, बबीता, ममता, पूजा महर, तारा दत्त, रूकमणी, राजपाल, जोगा सिंह, कृष्ण सिंह, गिरीधारी सिंह आदि थे