भारत की हार के बाद रोहित ने WTC फाइनल में तीन मैच की मांग की, गावस्कर ने दिया करारा जवाब
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 209 रन के अंतर से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के 444 रन लक्ष्य के सामने भारतीय टीम केवल 234 रन ही बना सकी। फाइनल में करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तीन टेस्ट मैच की सीरीज कराने की बात की। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस सुझाव का पूरी तरह विरोध करते नजर आए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी रोहित का सुझाव पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि यह गलत है।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी रोहित शर्मा की बात से पूरी तरह असहमत थे। कमिंस ने कहा कि ओलंपिक में भी आपको फाइनल में एक ही मैच मिलता है और उसी में आपको मेडल जीतना पड़ता है। कमिंस के अनुसार टेस्ट चैंपियनशिप के प्रारूप में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।