Sat. Nov 2nd, 2024

ऐसे लोगों को सलाम)जो बचाये किसी का अनमोल जीवन, वो कहलाये गुड सेमेरिटन.SSP ने किया सम्मानित

ऐसा व्यक्ति जो नेकनीयती से, बिना किसी स्वार्थ के स्वेच्छा से किसी भी आपात कालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए आगे आता है, गुड सेमेरिटन कहलाता है।

20 मई को दुगड्डा चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रात: लगभग 3:30 बजे दुगड्डा से 2 किलोमीटर आगे पौड़ी रोड़ पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया जिसमें चालक कुलदीप गम्भीर रुप से घायल हो गया था। प्रातः 06.00 बजे के आस-पास कुछ स्थानीय व्यक्ति सड़क मार्ग पर जा रहे थे जिन्होंने खाई में गिरे ट्रक को देखा एवं पुलिस को सूचना देते हुये स्वयं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास गये एवं घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जो गम्भीर रुप से घायल एवं उसका जीवन खतरे में था। जिस पर स्थानीय युवक संदीप रावत पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी ग्राम सिम्बलचौड़, दुगड्डा, कोटद्वार, . जय डबराल पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद, निवासी-दुगड्डा, कोटद्वार,. अमित कुमार पुत्र श्री बाबूराम निवासी-मोती बाजार दुगड्डा, कोटद्वार, दिव्यांशु पुत्र श्री राजीव अग्रवाल निवासी-कमला नेहरू मार्ग दुगड्डा, कोटद्वार . आशीष शर्मा पुत्र श्री उमेश शर्मा निवासी-धनीराम बाजार दुगड्डा के द्वारा पुलिस का सहयोग कर “GOOD SAMARITAN” की भूमिका निभाई गई। जिन्हें मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा “GOOD SAMARITANS” से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *