Tue. Nov 26th, 2024

रंगोली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लंबगांव(टिहरी)। केंद्रीय विद्यालय सौड़-खांड में जी-20 सम्मेलन को लेकर छात्र-छात्राओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रभारी प्राचार्य मोहब ईलाही ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन की मेजबानी से विदेशों में भी भारत की शक्ति का परचम लहराया है। उत्तराखंड में जी-20 की दो बैठक संपन्न हो गई है। अंतिम बैठक इसी महीने होनी है। रंगोली में कक्षा नौ की दीपिका, रितिका, अंकिता व वंशिका की टीम प्रथम रही। कक्षा 10 की संजना रावत, सोनम व अंकिता रावत की टीम द्वितीय रही। मुस्कान गैरोला, अक्षिता और गौरी की टीम तृतीय रही। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक शनिदेव तिवारी, राजी एस, ऋषु त्यागी, मोहन व्यास मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *