सीकर में तापमान 40 डिग्री पर:17 जून तक अब बारिश का अलर्ट, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं
सीकर बीते करीब 5 दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल अभी सीकर में बारिश होने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो लोकल चक्रवात के असर से सीकर में आंधी चलने के साथ ही कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है। 16 जून के बाद राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में सीकर में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां भी शुरू हो सकती है। अन्यथा यदि मौसम साफ़ रहा तो तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ेगा।