चयनकर्ताओं की लिस्ट में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को NCA बुलाया
क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 ऑलराउंडरों को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बुलाया है। खेल के सभी विभागों में दखल रखने वाले इन क्रिकेटरों का एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण व अन्य विशेषज्ञों की अगुवाई में कौशल निखारा जाएगा। बोर्ड कि योजना है कि इन क्रिकेटरों को निखारकर उच्चस्तरीय क्रिकेट के लिए तैयार करने की है। ऑलराउंडरों का यह विशेष शिविर 20 दिन तक आयोजित किया जाएगा।
रणजी ट्रॉफी में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अगस्त माह से शुरू होने वाले शिविर के लिए बुलाया गया है। साल के अंत में अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप होना है। इसके लिए बीसीसीआई प्रतिभावान क्रिकेटरों की ओर देख रही है।
इस ऑलराउंडर शिविर को लगाने के पीछे एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण का दिमाग है। उनका मकसद विभिन्न प्रारूपों में सभी विभागों में दखल रखने वाले क्रिकेटर तैयार करना है। सूत्रों का कहना है कि शिविर के लिए आमंत्रित किए गए सभी क्रिकेटरों पूर्णरूप से ऑलराउंडर नहीं है, इनमें कुछ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और कुछ गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं
शिविर के लिए बुलाए गए क्रिकेटरों में देश केलिए खेल चुके सौराष्ट्र के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला अभिषेक शर्मा को बुलाया गया है। अर्जुन तेंदुलकर के अलावा गोवा के ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर मोहित रेडकर और राजस्थान के मानव सुथार को भी आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली के हर्षित राणा और दिविज मेहरा को भी बुलाया गया है। अर्जुन तेंदुलकर ने सात प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने तीन मैच खेले। भारतीय चयन समिति का सोचना है कि अर्जुन अभी 23 वर्ष के हैं और उनके कौशल को निखारा जा सकता है। गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अर्जुन को एनसीए केलिए बुलाए जाने की पुष्टि की