Sun. Nov 24th, 2024

मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, 39 साल पुराने इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 39 साल पुराने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बुधवार को जारी हुई ताज़ा आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में लाबुशेन, स्मिथ और हेड क्रमश: नंबर एक, दो और तीन पर मौजूद हैं. ऐसा आज से 39 साल पहले हुआ था कि जब एक ही टीम के खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-3 पर थे.

तीनों ही बल्लेबाज़ों ने इतिहास दोहराते हुए इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मार्नस लाबुशेन बीते कुछ वक़्त से टेस्ट रैंकिंग में अव्वल नंबर के बैटर रहे हैं, जबकि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद छलांग लगाई है. हेड और स्मिथ दोनों ही बल्लेबाज़ों ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जिसका दोनों को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा मिला है.

1984 में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने किया था ऐसा

इससे पहले दिसंबर, 1984 में वेस्टइंडीज़ के गॉर्डन ग्रीनिज (810), क्लाइव लॉयड (787) और लैरी गोम्स (773) ने एक ही टीम के होते हुए टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में क्रमश: टॉप-3 की रैंकिंग हासिल की थी. वहीं अब, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

WTC 2021-23 साइकल में स्मिथ और हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए रहे तीसरे और चौथे हाई स्कोरर

WTC 2021-23 में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे और चौथे हाई स्कोरर रहे. जबकि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन पहले और दूसरे नंबर पर रहे. ख्वाजा ने 17 मैचों में 64.84 की औसत से 1621 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं लाबुशेन ने 20 मैचों में 52.53 की औसत से 1576 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 20 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 52.11 की औसत से 1407 रन जड़े. इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका बेस्ट 200* रहा. वहीं हेड के बल्ले से 18 मैचों में 55.56 की औसत से 1389 रन निकले. उन्होंने इस बीच 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed