Sat. Nov 2nd, 2024

चीन में चला लियोनल मेसी का जादू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80वें सेकंड में ही किया जबरदस्त गोल

अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनल मेसी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म जारी है। इस बार उनका जादू चीन में देखने को मिला। दरअसल, अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के लिए बीजिंग गई है। गुरुवार (15 जून) को मुकाबले में मेसी ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 80वें सेकंड में ही शानदार गोल कर दिया। देखते-देखते मेसी के गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मेसी ने मैच के दूसरे मिनट में गोल किया। उनके लिए इस गोल को एंजो फर्नांडेज ने असिस्ट किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने 68वें मिनट में दूसरा गोल किया। इस बार गोल को बनाने का काम मेसी ने ही किया। बाएं कॉर्नर के नजदीक मेसी काफी देर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छकाते रहे। फिर उन्होंनो रोड्री डी पॉल की ओर गेंद को पास कर दिया। डी पॉल ने बॉक्स के बाहर से गोलपोस्ट के तरफ शानदार तरीके से गेंद को मारा। उनके क्रॉस पर जर्मन पेजेला ने शानदार हेडर से गोल कर दिया।

मेसी ने कैसे किया गोल?
हाफलाइन के करीब एंजो फर्नांडेज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से गेंद को हासिल कर लिया। इसके बाद वह अन्य खिलाड़ियों को छकाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ें। विपक्षी टीम के बॉक्स से पहले फर्नांडेज ने गेंद को मेसी की ओर पास कर दिया। गेंद मिलते ही अर्जेंटीना के कप्तान ने बिना समय गंवाए अपने चिर-परिचित अंदाज में बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट के बाएं कॉर्नर में भेज दिया। उनके गोल मारते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। बीजिंग में करीब-करीब सभी दर्शक मेसी को देखने ही आए थे। अर्जेंटीना के कप्तान ने उन्हें निराश भी नहीं किया।
अर्जेंटीना की टीम ने मेसी और पेजेला के गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की। मैच के दर्शक मेसी को देखने के लिए बेकाबू थे। कई दर्शक तो स्टेडियम में सुरक्षा घेरे को तोड़कर मेसी के पास जा पहुंचे।
कंगारू टीम के खिलाफ अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले मेसी की कप्तानी में उसने पिछले साल के अंत में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया था। तब अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उस मैच में मेसी और जूलियन अल्वारेज ने गोल दागा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *