Thu. Nov 14th, 2024

जल संस्थान रामनगर के ईई का वेतन रोका

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक ने डीएम ने माहवार धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में धीमी प्रगति पर ईई जल संस्थान रामनगर का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को गुणवत्ता एवं समय से पूरा किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों के लिए जल संस्थान की ओर से ईई तरूण शर्मा और पेयजल निगम की ओर से एसई मृदुला सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होंने कहा कि पहले घरों तक पानी पहुंचाया जाए और उसे बाद ही बिल दिया जाए। उन्होंने पानी का बिल तैयार करने के बारे में भी अहम निर्देश देते हुए कहा कि पानी की टंकी किसी भी गलत एवं विवादित स्थान पर न बनाई जाये। उन्होंने विलेज वॉटर एंड सैनिटेशन कमेटियों को भी सक्रिय रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही समय-समय पर थर्ड पार्टी परीक्षण एवं जांच कराने तथा जांच आख्या कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश परियोजना निदेशक जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को दिये। वहां पर सीडीओ विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, अधिशासी अभियंता रामनगर मनोज गंगवार, अधिशासी अभियंता अजय कुमार, तरूण शर्मा, ज्योति पालनी, परियोजना निदेशक जिला जल एवं स्वच्छता मिशन पद्मेन्द्र भण्डारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *