Thu. Nov 14th, 2024

कॉलेजों में दाखिले की लाइन में भी छात्राएं आगे

हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में दाखिले की लाइन में छात्राएं आगे हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों में छात्राएं 58 प्रतिशत और छात्र 42 प्रतिशत हैं। हालांकि यह आंकड़ा अंतिम तिथि तक और आगे बढ़ सकता है। जुलाई प्रथम सप्ताह से महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि परिसर और उनसे संबद्ध सभी सरकारी, अशासकीय, निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली बार समर्थ पोर्टल से आवेदन हो रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि (24 जून) है। अब तक 26123 छात्र-छात्राओं ने ही पोर्टल पर दाखिला लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। आखिरी हफ्ते में आवेदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार 15152 छात्राओं और 10971 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. चमन कुमार ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर आवेदन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी की सूचना समर्थ पोर्टल पर है। पंजीकरण शुल्क संबंधी सहायता के लिए बैंक के अधिकारियों की सूचना भी पोर्टल पर है। नेटवर्क शेडो एरिया वाले क्षेत्रों में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा होगी। 12वीं में कंपार्टमेंट दे रहे छात्रों के लिए भी परीक्षाफल आने के बाद प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी।

देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे आवेदन
देश के विभिन्न राज्यों से लोग समर्थ पोर्टल के जरिए उत्तराखंड के कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 600, असोम से 126, दिल्ली से 49, बिहार से 33 और राजस्थान से 17 छात्रों ने आवेदन किया है। हरियाणा, मेघालय, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से भी छात्र-छात्राएं आवेदन आ रहे हैं।

समर्थ पोर्टल पर 20 जून से 24 जून तक त्रुटि सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी। ऐसे छात्र जिन्होंने त्रुटिवश नाम, वर्ग, इंटरमीडिएट के प्राप्तांक गलत अंकित कर दिए हैंं वह करेक्शन विंडो के जरिए त्रुटियों को संशोधित कर सकेंगे।

डॉ. सीडी सूंठा, उच्च शिक्षा निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *