Tue. Apr 29th, 2025

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने तहसील बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, थल, गणाई गंगोली के विभिन्न विभागों के अधिकारी और राजस्व उप निरीक्षकों के साथ बैठक की। उन्हाेंने अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए शीघ्र इसे हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में लोनिवि और एनएच की ओर से सड़क किनारे मिट्टी डालने, वन विभाग गंगोलीहाट की ओर से बासीखेत में मंदिर के नाम अतिक्रमण की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने जाड़ापानी के पास वन भूमि पर निर्माण, गुप्तड़ी में सड़क किनारे टिन डालकर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी दी। साथ ही बेड़ीनाग बाजार में नालियों के ऊपर अतिक्रमण किए जाने की बात कही। राजस्व उप निरीक्षक ने थल बाजार में सड़क किनारे टीन सेड बनाने, पांखू मंदिर के पास कब्जा और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक गंगोलीहाट ने राशन गोदाम की सड़क पर अतिक्रमण की जानकारी दी।

एसडीएम ने ग्राम पंचायत स्तर पर वन भूमि और वन पंचायत सहित राज्य सरकार की भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों की सूची दो दिन के भीतर बनाकर देने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी की ओर से सरकारी भूमि और पैदल मार्ग पर भी अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार दिनेश कुटौला, अबरार अहमद, कुंदन सिंह नयाल, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, बीडीओ विनोद कुमार, शमीम अहमद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. देवेश, रेंजर चंदा मेहरा, मनोज सनवाल, डाॅ. प्रणव अग्रवाल, डाॅ. मंजू असवाल, विमल दुर्गापाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *