Thu. Nov 14th, 2024

मोटे अनाज के उत्पादन संग्रहण और विपणन के लिए प्रशिक्षण शुरू

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड और निधि संस्था का बालाकोट में 10 दिवसीय मोटे अनाज उत्पादन, संग्रहण, प्रसंस्करण पैकेजिंग और विपणन के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक शर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के प्रसंस्करण में जो भी मशीनों की आवश्यकता है उन्हें ग्रामीण आसानी से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राकेश सिंह कन्याल ने कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्लस्टर के रूप में किया जाएगा।

निधि संस्था के निदेशक डॉ. सुनील सिंह ने कहा कि बालाकोट, रावलगांव, जजुराली,सुवाकोट और लेलू क्लस्टर के 150 सदस्यों का चयन किया गया है। इस मौके पर किसान उत्पादन संगठन के अध्यक्ष संजय महर, अपर कृषि अधिकारी सुखवीर सिंह, उप कृषि अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. अभिषेक बहुगुणा, डॉ.चेतन कुमार, संयोजक ममता पांडेय, मनमोहन सिंह बोरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *