प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण कर इको टूरिज्म को दें बढ़ावा : डीएम
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय इको टूरिज्म विकास समिति की बैठक लेते हुए कहा कि जिन जगहों पर इको टूरिज्म की संभावनाएं हैं, उन स्थानों को विकसित करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने के साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैक मार्गों का सुधारीकरण के साथ मार्ग में पानी की व्यवस्था, प्राकृतिक जल स्रोतों का सुधारीकरण, शेड निर्माण, पर्यटकों को बैठने की व्यवस्थाओं सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को विकसित करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
ट्रैक मार्गों पर बर्ड वाचिंग साइट भी विकसित की जाएं। बैठक में सतोपंथ, ऑली, बेदनी बुग्याल, रुपकुंड, फूलों की घाटी, सप्तकुंड, दीदना, ब्रह्मताल आदि ट्रैक मार्गों पर मौजूद सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी, उपवन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे, एसडीओ पूजा रावल, वीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, हरपाल सिंह, भुवन चंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।