आईटीआई धोरीमन्ना में प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई
बाड़मेर राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना में एससीवीटी योजना अंतर्गत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वंय की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिक डीजल, पेंटर जनरल एवं वायरमैन व्यवसायों के लिए प्रवेश होंगे। वर्तमान में राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना आईटीआई बाड़मेर के कैंपस से संचालित की जा रही है। अतः आईटीआई धोरीमन्ना के भवन बनने तक प्रशिक्षण आईटीआई बाड़मेर में ही संपन्न होगा।