Sun. Nov 24th, 2024

Stuart Broad: ‘वह संन्यास लेने तक अपना सबकुछ…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि ब्रॉड संन्यास लेने तक अपना सबकुछ झोंक देंगे.

एजबेस्टन में खेले गए एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने तीन विकेट झटके. पहली पारी में ब्रॉड ने लगाताक दो गेंद में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था. ब्रॉड ने चौथे दिन के खेल के अंतिम सत्र में मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) को आउट कर एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम का पलड़ा भारी कर दिया था.

नासिर हुसैन ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, “वह (स्टुअर्ड ब्रॉड) कह सकता है कि उसने इस खेल का अपना सबकुछ दिया है और संन्यास लेने तक वह अपना सबकुछ झोंक देगा. खेल को लेकर उसकी समझ उसे खास बनाती है. उसकी दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करने की समझ बेहद शानदार है.”

उन्होंने आगे लिखा, “आप ब्रॉड को इस बारे में ध्यान लगाते देख सकते हैं. यह उनकी नौवीं और संभवत: आखिरी एशेज सीरीज है, अगर उनकी पिछली आठ एशेज़ सीरीज देंखें तो पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड वैसा है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. यहां तक कि 36 साल की उम्र में वह पुरानी लय में ही दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी आउटस्विंगर पर सही से काम किया, जिसने चौथी पारी में लाबुशेन और स्मिथ को आउट किया

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने मैच के अंतिम लम्हों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इस मैच रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई. इसके साथ ही कंगारुओं ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed