Fri. Nov 15th, 2024

मन के विकार से होती हैं 80 फीसदी बीमारियां

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट और देहरादून एयरपोर्ट सहित कई जगह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह से योग का अभ्यास किया।
हिमालयन विवि में एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ .विजय धस्माना ने कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां डॉ. प्रकाश केशवया ने लोगों को योगाभ्यास कराया। वहीं एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के योग गुरु चंदन कुमार ने लोगों को पंचकोश व प्राण योग विषय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी बीमारियां मन के विकार से उत्पन्न से होती हैं। मन को संयमित करने के लिए ध्यान जरूरी है। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा भी मौजूद रहे। श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर जौलीग्रांट में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की डॉ. पारूल अग्रवाल ने योग कराया।

कालूवाला ग्राम सभा में ताइक्वांडो और योग के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं हाईस्कूल में 94 प्रतिशत अंक पाने वाले अजय रावत और कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली सृष्टि कृषाली भी सम्मान दिया गया। इस दौरान सीआईएसएफ डीसी एनपीएस मुंग, एडी राहुल राठौड, डीजीएम एयरपोर्ट नितिनि कादियान, एसी देवेंद्र पाठक, योग अनुदेशक कविता चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *