आशाओं की हड़ताल नौ दिनों के लिए स्थगित
रुद्रपुर। आठ माह से रुके हुए मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य निदेशक और सीएमओ के आश्वासन पर नौ दिनों के लिए हड़ताल स्थगित कर ली। एक जून से जारी आशाओं की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्य प्रभावित होने के बाद सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने अपने कार्यालय में आशाओं से वार्ता की। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता पानू ने बताया कि फोन पर स्वास्थ्य निदेशक से वार्ता हुई। उन्होंने मानदेय के लिए स्वास्थ्य विभाग के खाते में बजट भेजने की बात कही लेकिन प्रोत्साहन राशि का बजट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नौ दिनों तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो 10वें दिन फिर से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।