अवैध खनन में वन विभाग ने दो डंपर किए सीज
वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन सामग्री से लदे दो डंपर को सीज कर दिया गया।
शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वन कर्मी चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला के नेतृत्व में चेकिंग पर थे। इस दौरान वन कर्मियों को दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जस्सोवाला के समीप दो डंपर आते दिखाई दिए, जिन्हें रोक कर पूछताछ की गई। रेंज अधिकारी ने बताया कि दोनों डंपरों के चालक खनन सामग्री के परिवहन से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
दोनों वाहनों डंपरों को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रभागीय वनाधिकारी कालसी को भेजी जाएगी। डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली सभी रेंज के वन क्षेत्राधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व लांघा रेंज में भी अवैध खनन में एक डंपर को सीज किया गया था। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी