Sat. Nov 2nd, 2024

समय पर नहीं बनी पार्किंग तो कार्रवाई

अल्मोड़ा। नगर में पार्किंग के अभाव में सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। इसके लिए डीएम विनीत तोमर ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगर में निर्माणाधीन तीन से अधिक पार्किंग का समय पर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होगी।

डीएम तोमर ने निर्माणाधीन और प्रस्तावित पार्किंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर पार्किंग का निर्माण करना होगा। कार्य का रोस्टर तैयार किया जाना चाहिए। इसी के अनुसार काम होगा। पार्किंग में जनसुविधा का भी ध्यान देना होगा। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। यदि गुणवत्ता में कमी आई तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *