हेमपुर डिपो से बैरियर हटाने के लिए वार्ता विफल
काशीपुर। हेमपुर डिपो के मध्य से लोक निर्माण विभाग की प्रतापपुर-गढ़ीनेगी सड़क गुजरती है। इस सड़क पर रेलवे क्रासिंग के पास हेमपुर आरटीएस डिपो का बैरियर लगा हुआ है। जहां पर वाहनों की तलाशी के बाद जाने दिया जाता है। बैरियर को हटाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवी संगठन व ग्राम प्रधानों की डिपो प्रशासन से पूर्व में हुई वार्ता बेतनीजा रही। जिस पर ग्राम प्रधानों व समाजसेवी संगठनों ने बेरियर हटाने के लिए डिपो प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया अन्यथा प्रदर्शन की चेतावनी दी।
रविवार शाम प्रशासन की ओर से तहसीलदार युसूफ अली, राजस्व निरीक्षक निर्मला, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, कमलेश कुमार, आंबेडकर पार्क जनकल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रह्रास गौतम की हेमपुर डिपो के नायब सूबेदार रामचन्द्र के साथ लंबी वार्ता हुई।लेकिन कोई समाधान नहींं निकला। जिस पर ग्राम प्रधानों व समाजसेवी संगठनों ने बैरियर हटाने के लिए डिपो को एक सप्ताह का समय दिया अन्यथा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। बाद में चंद्रह्रास गौतम ने कहा कि जनता ने डिपो अधिकारी की सभी शर्ते मान ली हैं और बैरियर हटाने की मांग की है। बैरियर से किसानों को अपने वाहन लाने ले जाने में बार-बार बैरियर पर चेकिंग कराने लाइन पर लगकर खड़े रहने से समय तो बर्बाद होती ही है। साथ ही किसानों को अपमानित भी होना पड़ता है।