38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होगा जु-जित्सु
रुद्रपुर। प्रदेश के जु-जित्सु खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में अगले साल अक्तूबर में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में जु-जित्सु खेल को भी शामिल किया जाएगा। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव ने प्रस्ताव मांग लिया है।
चीन में 23 सितंबर से होने वाले जु-जित्सु एशियन खेल के लिए भारत से 16 खिलाड़ियों (आठ बालक-आठ बालिकाओं) का चयन किया गया है। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने बताया कि जु-जित्सु को उत्तराखंड में प्रसार करने के लिए राज्य सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों में इसे शामिल करने वाली है।
जु-जित्सु जापान का मार्शल आर्ट खेल है, इसे कराटे व जूडो का मदर आर्ट भी कहते हैं। इसके लिए एसोसिएशन की ओर से सभी जरूरी कागजों को पूरा कर लिया गया है। कहा कि चीन में होने वाले एशियन खेल में भारत से एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक की उम्मीद है। बताया कि एशियन खेल में जु-जित्सु खेल का पहले भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। बताया कि जु-जित्सु खेल को ओलंपिक में शामिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन दो वर्षों से लगी हुई है। इस वर्ष ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन(जीएआईएसएफ) में जु-जित्सु खेल की फाइल पहुंच गई है। जीएआईएसएफ से स्वीकृति मिलने के बाद ओलंपिक खेलों में जु-जित्सु खेल आसानी से शामिल हो जाएगा। इधर, एशियन खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमल सिंह का चयन होने पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के भारत भूषण चुघ व चेयरमैन डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बधाई दी है