Fri. Nov 15th, 2024

कॉलेज में प्रवेश के लिए अब 30 तक होंगे पंजीकरण

रुद्रपुर। उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेज में होने वाले प्रवेश के लिए अब 30 जून तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते यह निर्णय लिया है।

उत्तराखंड सरकार ने पहली बार एक प्रदेश, एक प्रवेश और एक परीक्षा कार्यक्रम के तहत समर्थ अपना पोर्टल लांच किया है। इसके पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार 10 डिग्री कॉलेज में प्रवेश का विकल्प दिया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून थी लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेज 30 जून और मैदानी क्षेत्रों के कॉलेज 10 जुलाई तक खुलेंगे। जिस कारण पोर्टल में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 30 जून तक बढ़ा दी है। इससे कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह विलंब से शुरू हो सकती है।

सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए अभी तक करीब 2600 ने बच्चों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ने के बाद छात्र-छात्राएं अब समर्थ पोर्टल पर 30 जून तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अब प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के प्रथम अथवा दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है।- डॉ. मनोज पांडेय, परीक्षा प्रभारी, एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर।

पंजीकरण की तिथि बढ़ने से प्रोफेसर के चेहरे भी खिले
रुद्रपुर। डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ने से प्रोफेसर के चेहरे भी खिल उठे हैं। दरअसल, अधिकतर प्रोफेसर अभी ग्रीष्म कालीन अवकाश पर टूर पर गए हुए हैं। पंजीकरण प्रकिया पूरी होने के बाद 25 जून से कई प्रोफेसर की ड्यूटी मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए कॉलेज में लगनी थी। इस कारण उन्हें पर्यटन स्थलों से जल्द लौटना पड़ता, लेकिन पंजीकरण की तिथि बढ़ने के बाद अब वह इत्मीनान से पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *