Tue. Apr 29th, 2025

पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों में समझौते करा कर मुजफ्फरनगर महिला थाना बन रहा अव्वल

पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों में समझौते करा कर मुजफ्फरनगर महिला थाना बन रहा अव्वल

 महिला थाना प्रभारी अर्चना चौधरी व उनकी टीम मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं को कर रही जागरूक

पति-पत्नी के बीच आपसी छोटे-छोटे मामलों को निपटाना तथा उनका घर बसाना महिला थाने का बना हुआ का धयेय

मुजफ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी अर्चना चौधरी मिशन शक्ति अभियान के दौरान सराहनीय कार्य को अंजाम दे रही है तो वही केसों के निस्तारण में सही भूमिका का निर्वहन भी कर रही है इतना ही नहीं थाना स्तर पर यह भी प्रयास रंग ला रहा है कि आपसी परिवारिक झगड़ो को भी मिल बैठकर आपसी सूझबूझ से निपटाया जाए।

महिला थाना प्रभारी  अर्चना चौधरी के निर्देशन में महिला थाना अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है परिवारिक झगड़ों में पति-पत्नी के बीच आपसी छोटे-छोटे मामलों को निपटाना तथा घर बसाना महिला थाने का धयेय बना हुआ है। महिला थाना में प्रतिदिन प्रताड़ना और दहेज मांग की शिकायत आती है कई मामलों में सुलहनामा हो जाता है और कई मामलों में केस दर्ज किया जाता है। महिला थानाप्रभारी अर्चना चौधरी ने बताया कि घरेलू मेटर को यहां हम सुलझाते हैं,समस्या को सुलझाते हैं पति-पत्नी को अलग नहीं करते, परिवार जोड़ते हैं, पति-पत्नी को समय देते हैं फिर पता करते हैं कि दोनों कैसे रह रहे हैं परिवार जोड़ने का काम करते हैं तथा पूरा हक दिलाने के मकसद से काम कर रही है जिससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और वो अपने हक के लिए जागरूक भी हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के मार्गदर्शन महिला थाना एक आदर्श थाने की भूमिका निभा रहा है यहां पर तैनात महिला थाना प्रभारी अर्चना चौधरी ने भी अपनी तैनाती के बाद से पारिवारिक मामलों के निस्तारण में अहम भूमिका का निर्वहन किया है तो वही महिला थाना प्रभारी अर्चना चौधरी की पहली प्राथमिकता रहती है  कि मिशनशक्ति अभियान के दौरान महिलाओं में जागरूकता व सुरक्षा का अहसास कराया जाए इसी लिए वह जी जान से जुटी रहती हैं जिससे कि महिलाओं को इंसाफ मिल सके और वह जागरूक हो सके।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन कुशल मार्ग निर्दशन में महिला थानाप्रभारी अर्चना चौधरी व उनकी टीम के द्वारा महिला सशक्तिकरण के संवाहक के रूप में प्रयुक्त कर महिला सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक अभियान के दौरान थाना हाजा पर पूर्व में प्राप्त महिला सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए आपस में मनमुटाव को दूर करते हुए 87 समझौते साथ साथ रहने के कराकर आवेदिकाओं को उनके पति के साथ भेजकर समझौता कराया गया व 32 प्रार्थना पत्रो में पति पत्नि के चल रहे मनमुटाव में उनकी अपनी अपनी स्वेच्छा से अलग अलग रहने का फैसलानामा थाना हाजा पर दाखिल किया गया व 19 प्रार्थना पत्रो पर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया एवं क्षेत्र में बालिका एवं महिलाओ को मिशनशक्ति अभियान के दौरान महिला सम्बन्धी चल रही योजनाओ के विषय में पम्पलेट देकर उनको उनके अधिकार के विषय मे शासन द्वारा चलायी जा रही हैल्प लाईन नम्बर के विषय में अवगत कराकर जागरूक किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *