Sun. Apr 27th, 2025

तहसील की टीम ने पंप से लिए पेट्रोल के सैंपल

देहरादून मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप की शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने सोमवार को पंप से पेट्रोल के सैंपल लिए। एक ग्राहक ने आरोप लगाया जा रहा है कि पंप पर पानी मिला पेट्रोल वाहनों में डाला जा रहा है।

पौड़ी गढ़वाल निवासी प्रमोद नैथानी और कोटद्वार निवासी सचिन कुकरेती ने बताया कि बीते रविवार को वह दोपहिया वाहनों से ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहे थे। स्व. इंदमणि बडोनी चौक के समीप देहरादून मार्ग पर उन्होंने एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। आरोप है कि पेट्रोल पंप से महज 500 मीटर की दूरी पर उनकी गाड़ियां रुक गईं। जंगल का रास्ता होने के कारण वह वापस ऋषिकेश की ओर लौट आए।

प्रमोद और सचिन ने बताया कि जब उन्होंने नटराज चौक पर एक मैकेनिक को अपनी गाड़िया दिखाई तो पता चला कि पेट्रोल टैंक में पानी होने के कारण गाड़ियां बंद हुई है। आरोप है कि जब उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक से इसकी शिकायत की तो वह उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस और एसडीएम सौरभ असवाल से इसकी शिकायत की। युवकों का कहना है कि वह उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत करेंगे।

मामला संज्ञान में है। सोमवार को इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन की टीम ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल भर दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभूति जुयाल, पूर्ति निरीक्षक ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *