निकिता, कर्निका, काजल, दीपा लगाएंगी फाइनल में पंच
पिथौरागढ़। यूथ महिला राष्ट्रीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निकिता, कर्निका, काजल और दीपा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल एक जुलाई को खेले जाएंगे।
मध्यप्रदेश में चल रही छठी यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निकिता चंद, कर्निका कठायत, काजल और दीपा ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उत्तराखंड के लिए चार पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निकिता ने मध्य प्रदेश की खुशी सिंह, कर्निका ने पंजाब की प्रर्णिता, काजल ने कर्नाटक की मीनत जरीन और दीपा ने हिमाचल प्रदेश की श्रुति को सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
बाॅक्सिंग टीम पिथौरागढ़ निवासी बिजेंद्र मल्ल और देहरादून निवासी प्रियंका कोच के नेतृत्व में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। बॉक्सरों को फाइनल मुकाबले के लिए कै. हरि सिंह थापा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।