Sun. Nov 24th, 2024

विंबलडन: पहली बार विंबलडन जीतना चाहेंगी नंबर एक स्वियातेक, रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगे जोकोविच

पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी विश्व नंबर एक इगा स्वियोतक पहली बार विंबलडन का खिताब जीतना चाहेंगी। वह इस टूर्नामेंट पिछली बार 2021 में खेली थी और चौथे दौर तक पहुंची थी। वह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह सोमवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में चीन की झू लिन के खिलाफ उतरेंगी। सर्बिया के नोवाक जोकोविच 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगे। वह अगर इस बार चैंपियन बन जाते हैं तो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगे। पुरुषों में जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी पहले ही बन चुके हैं।

जोकोविच की बात करें तो वह आठवीं बार विंबलडन जीतने उतरेंगे। उन्होंने यहां पिछले चार सीजन में लगातार जीत हासिल की है। वह अगर इस बार चैंपियन बन जाते हैं लगातार पांच बार विंबलडन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। स्वीडन के ब्योन बोर्ग 1976 से 1980 तक लगातार पांच बार चैंपियन बने थे। वहीं, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 2003 से 2007 तक चैंपियन बने थे। जोकोविच का पहले राउंड में विश्व की 67वीं रैंकिंग वाले अर्जेंटीना के पैड्रो कैचिन के खिलाफ उतरेंगे। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन पहले ही जीत चुके हैं

3 साल की अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी और सोमवार को उनका पहले दौर में सामना एलिना स्वितोलिना से होगा। वीनस चोट के बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार ग्रैंडस्लैम में एकल का खिताब विंबलडन के रूप में ही जीते हैं। वह पांच बार विंबलडन की एकल ट्रॉफी जीती है। वीनस विलियम्स ने कहा- चोट के बाद वापसी करना आसाना नहीं होता। रिहैब में काफी परेशानी होती है। मैंने पिछले कुछ साल में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं इसलिए मैं विंबलडन में खेलना चाहती हूं।

जेरेमी चार्डी से भिड़ेंगे नंबर एक अल्काराज
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन का खिताब जीतने के लिए अच्छा अभ्यास किया है और उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले पिछले सप्ताह क्वींस क्लब की विजेता ट्रॉफी भी जीती थी। अब उनकी भिड़ंत विंबलडन के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से होगी।

टेन के एंडी मरे का सामना पहले दौर में हमवतन रियान पेनिस्टन से होगा और उनकी दूसरे दौर में भिड़ंत पांचवें वरीय स्टेफानोस सितसिपास से हो सकती है। सितसिपास टूर्नामेंट में अपना पहले दौर का मुकाबला डोमोनिक थिएम के खिलाफ खेलेंगे। पिछले साल के उप विजेता निक किर्गियोस इस साल कम ही टूर्नामेंटों में खेले हैं और चोट के चलते उनका विंबलडन में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। पहले दौर में उनका सामना डेविड गोफिन से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed