करौली की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों का सम्मान:डूंगरपुर शिल्ड में किया शानदार प्रदर्शन, कई खिलाड़ियों ने लगाए शतक
करौली जिला क्रिकेट संघ की अंडर-19 टीम ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (डूंगरपुर शील्ड) में अच्छा प्रदर्शन किया। अच्छा प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का जिला क्रिकेट संघ और एमसीसी क्रिकेट क्लब ने सम्मान किया। मंडरायल रोड पर निजी मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाजी रुखसार अहमद, जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक और कार्यक्रम संयोजक व एमसीसी क्रिकेट क्लब सचिव अनिल शर्मा मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि हाजी रुखसार अहमद ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि आने वाले समय में ये युवा देश का भविष्य हैं। इन युवाओं से करौली जिले के लोगों को बहुत उम्मीद है। वक्ताओं ने आगे भी खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन के दम पर करौली जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश पाठक ने बच्चों को बधाई दी और अपने खेल में निरंतर सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष एवं एमसीसी क्रिकेट क्लब सचिव और कार्यक्रम संयोजक अनिल शर्मा ने कहा कि अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। टीम में शतक लगाने वाले खिलाड़ी अमित भारद्वाज, हिमेश गुर्जर, शुभम वैष्णव और मोहम्मद गाजी का आभार जताया। करौली जिला क्रिकेट संघ की अंडर-19 टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में मैच में 90 ओवर पूरे खेले। साथ ही कई खिलाड़ियों ने शतक लगाए और 5 से ज्यादा विकेट लिए।