खटीमा में एक साल बाद हुई बीडीसी की बैठक
खटीमा। एक वर्ष से अधिक समय बाद हुई क्षेत्रीय समिति बैठक में प्रकाश, पेयजल एवं सड़क व नालियों के मामले छाए रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने खेद व्यक्त किया कि जनप्रतिनिधि अधिकारी यहां बैठक करते हैं लेकिन 3 साल पूर्व उठाए गए मामलों का समाधान अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्पष्ट बताए कि समस्याएं हल होंगी या नहीं अन्यथा ग्रामीणों को चंदा कर बिजली और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए। क्षेत्र समिति की बैठक में उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल संबंधित अस्पतालों द्वारा दो-तीन दिन बाद करने का मामला उठा। जनप्रतिनिधियों लोनिवि के स्वामित्व वाले मार्गों की पट्टी के गड्ढों को मांग के बाद भी नहीं पाटने की शिकायत की। संचालन बीईओ धर्मेंद्र कन्याल ने किया। बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से सीसी रोड खड़ंजा नाली आदि निर्माण संबंधित प्रस्ताव लिए गए। डीडीओ तारा हयांकी ने मनरेगा के कार्य को मानकों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया। वहां पर ज्येष्ठ प्रमुख प्रवीण बिष्ट, कौशल कुमार कुशवाहा, ललिता राणा, माया जोशी, कैलाश चंद, कनिष्ठ प्रमुख सत्य प्रकाश, मोहन महर, तेज सिंह, जिपंस चंद्रशेखर, जिपंस प्रकाश पांडे, खलील अहमद, जितेंद्र गौतम आदि थे। कोट