विंबलडन 2023: स्वियातेक ने किया विंबलडन में आसान जीत के साथ आगाज, पुरुष वर्ग में जोकोविच-रूबलेव आगे बढ़े
महिला वर्ग में शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विंबलडन में जीत से शुरुआत की। हालांकि पहले बारिश की बाधा के कारण कई मैचों में विलंब भी हुआ। इगा ने चीन की झू लिन को नंबर एक कोर्ट पर सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से पराजित किया। मैच के दौरान बारिश के कारण छत बंद कर दी गई थी और अंतिम दो गेम उन्होंने बंद छत के नीचे खेलते हुए जीते। स्वियातेक का मुकाबला अब बुधवार को माट्रिना ट्रेविसन और सारा सोरिबेस टोरमो के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम के साथ होगा। वहीं, पुरुषों में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2023 के अपने पहले मुकाबले में अर्जेंटीना के पी कैचिन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 7-6 से हरा दिया।
अन्य मैचों में बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मारयाना जेनेवस्का को 6-1, 7-5 से हराकर इस बार विंबलडन में पहली जीत अपने नाम की। पुरुष वर्ग में सातवीं वरीयता के आंद्रेव रुबलेव ने ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पुरसेल को 6-3, 7-5, 6-4 से पराजित किया।
इस बार ग्रासकोर्ट पर बेहतर करने को बेताब
स्वियातेक ने चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं लेकिन वह ऑल इंग्लैंड क्लब में कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। उनका यहां श्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में रहा है जब वह चौथे दौर में ओस जैबुअर से हारीं थी। पिछले साल वह तीसरे दौर में एलिजे कोर्नेट से पराजित हुईं थी।
केवल यही एकमात्र ग्रैंडस्लैम है, जहां स्वियातेक अब तक क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची हैं। ग्रासकोर्ट पर उनका रिकॉर्ड 10-5 का है और जीत का प्रतिशत 66.7 का है जबकि क्ले पर उनका जीत का प्रतिशत 87.5 और हार्डकोर्ट पर 74.6 का है।
उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने इस ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम के लिए खास तैयारियां की हैं। पिछले साल जब मैंने रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) जीता था तो यह मेरा दूसरा ग्रैंडस्लैम था लेकिन इस बार मैं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत हूं। मुझे लगता है कि मैं इसी मजबूत मनोदशा के साथ आगे बढ़ूंगी