ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित चार दिवसीय 19वीं पुरुष और 12वीं महिला ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई है। इज्जतनगर की डीआरएम रेखा यादव ने फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। चैंपियनशिप के पहले दिन अलग-अलग भार वर्ग में महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया। राज्य के काशीपुर में पहली हो रही 19वीं पुरुष और 12वीं महिला ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन मानपुर रोड स्थित उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप सात जुलाई तक होगी। इस दौरान इज्जतनगर मंडल के क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल ने बताया कि चैंपियनशिप में 17 जोन में से 16 जोन प्रतिभाग कर रहे हैं। चार दिवसीय चैंपियनशिप में महिलाओं की 11 और पुरुषों की 16 टीम प्रतिभाग करेंगी। इसमें 120 पुरुष और 85 महिला वेटलिफ्टर अपने दमखम के प्रदर्शन करेंगे।
उधर डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि रेलवे स्पोर्ट्स के प्रति गंभीर है। 56 खेलों में हम लोग नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हैं। अधिकांश खेलों में रेलवे की टीम प्रतिभाग करती है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स की बात कही जाए तो पिछले ओलंपिक में रेलवे के ही 38 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। हमारे यहां खिलाड़ी स्वयं नहीं जाते हैं, बल्कि चयन ऑल इंडिया रेलवे करता है। उसके बाद खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। अभी कुछ दिनों बाद यहां काशीपुर में नेशनल स्तर की भी प्रतियोगिता कराने पर विचार चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप जो यहां हो रही है। इसका आयोजन पहले बंगलौर में होना था, लेकिन हम लोगों के प्रयास से यह आयोजन पहली बार उत्तराखंड के काशीपुर में कराया जा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि और अन्य खेलों का आयोजन भी यहां काशीपुर में कराए जाए।
यहां पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक गुप्ता, प्रवर मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू, प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता, प्रवर मंडल इंजीनियर (प्रथम) इज्जतनगर मंडल रंजीत ढकरवाल, सीओ वंदना वर्मा, पीसीयू उत्तराखंड चेयरमैन राम मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। इससे पहले मंडल क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल एवं मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का बैच लगाकर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
चैंपियनशिप के यह रहे परिणाम ….
– 47 किलो भार वर्ग महिला में उत्तर पश्चिम रेलवे की रीमा कुमारी प्रथम, पश्चिम रेलवे की नजूका टाटू घारे द्वितीय, दक्षिण पूर्व रेलवे की अवीरा रेशिका तृतीय रहीं।
– 52 किलो भार वर्ग महिला में उत्तर रेलवे की अंजलि प्रथम, पश्चिम रेलवे की काजल द्वितीय, मध्य रेलवे की अंजू राजू तृतीय स्थान पर रहीं।
– 59 किग्रा भार पुरुष वर्ग में पश्चिम रेलवे के पी सुरेश प्रथम, आईसीएफ के आदर्श आतुर द्वितीय, मध्य रेलवे की कन्नन विजयन तृतीय स्थान पर रहीं।
– 66 किग्रा पुरुष भार वर्ग में पश्चिम रेलवे के प्रदीप कुमार प्रथम, पश्चिम रेलवे के तुषार कदम द्वितीय, दक्षिण पूर्व रेलवे के श्रीकांत मोदी तृतीय स्थान पर रहे।
भार वर्ग के मुताबिक किया पुरस्कार वितरण
– 47 किलो महिला वर्ग की खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि पारुल सारस्वत ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को केवल पदक से संतोष करना पड़ा। 52 किग्रा भार वर्ग के खिलाड़ियों को मंडल क्रीड़ा सचिव गीत शर्मा ने पदक और नकद पुरस्कार प्रदान किया। 59 और 66 किलो भार वर्ग पुरुष खिलाड़ियों को मंडल क्रीड़ाधिकारी ने सम्मानित किया