Sun. Nov 24th, 2024

10 जुलाई से रात में हल्द्वानी रोड पर डायवर्ट होगा यातायात

नैनीताल। शहर में 77 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सीवर परियोजना को लेकर अगले कुछ महीने तक हल्द्वानी रोड पर रात में यातायात डायवर्ट रहेगा। एडीबी अधिकारियों ने होटल व्यवसायियों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों व व्यापारियों ने इस पर सहमति जताई। तय किया गया कि सीवर ट्रीटमेंट कार्य शुरू करने से दो दिन पहले पुलिस डायवर्जन प्लान साझा करेंगी। एडीबी ने शहर के मल्लीताल, मालरोड में पुरानी लाइन का ट्रीटमेंट कर दिया है। अब शहर के बाहर से ट्रीटमेंट प्लांट तक नई लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। मंगलवार को सीओ एसएस गर्ब्याल की अध्यक्षता में एडीबी अधिकारियों ने व्यापार मंडल, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीबी के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि अभी हनुमानगढ़ी से रूसी तक करीब साढे चार किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई जानी है। यह कार्य दस जुलाई से शुरू होना है। सीओ गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटकों की आमद होने के कारण रात को सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाए जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न उठानी पड़े। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रात आठ से सुबह आठ बजे तक हनुमानगढ़ी से रूसी तक मार्ग पर यातायात बंद रखा जाएगा। 12 घंटे वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि फिलहाल रात में रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। वाहनों को किस ओर डायवर्ट किया जाएगा यह प्लान जल्द बना लिया जाएगा। बैठक में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, त्रिभुवन फर्त्याल, भारती कैड़ा आदि मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed