Sat. Nov 2nd, 2024

40 विषयों की मान्यता के लिए यूओयू को पास करना होगा डैब का इम्तिहान

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को 40 विषयों की मान्यता के विस्तार के लिए यूजीसी के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (डैब) का इम्तिहान पास करना होगा। मानकों के अनुसार प्राध्यापक न होने पर डैब ने मान्यता विस्तार पर आपत्ति जताई है। 14 जुलाई तक आपत्तियों का निस्तारण कर यूओयू मान्यता विस्तार के लिए डैब को आवेदन भेजेगा। डैब के मानकों पर खरा उतरने के लिए यूओयू नितांत अस्थायी व्यवस्था के तहत 46 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए छह और सात जुलाई को इंटरव्यू करने जा रहा है। 11 जुलाई को एक्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की संस्तुति पर प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। गौरतलब है कि यूओयू में स्नातक और परास्नातक स्तर पर 48 विषयों का संचालन हो रहा है। इनमें एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए शिक्षा, स्नातक बीसीए समेत आठ विषयों की मान्यता का विस्तार हो चुका है जबकि 40 विषयों की मान्यता पर दर्ज आपत्तियों को दूर किया जाना है। कई प्राध्यापक स्नातक के साथ परास्नातक विषयों पर भी सेवाएं दे रहे हैं। मगर अब मानक पूरा करने के लिए यूओयू ने 23 विषयों पर 46 प्राध्यापकों के पद भरने की तैयारी कर ली है।

स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए पांच प्राध्यापक जरूरी
हल्द्वानी। यूजीसी डैब के मानकों के अनुसार, यदि कोई विषय स्नातक स्तर पर संचालित हो रहा है तो तीन प्राध्यापक होने जरूरी हैं। स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित होने पर पांच प्राध्यापक होने जरूरी हैं। तीन प्रोग्राम संचालित करने पर छह और चार प्रोग्राम संचालित करने पर सात प्राध्यापकों का होना जरूरी है।

छह और सात जुलाई को होंगे सहायक प्राध्यापकों के साक्षात्कार
हल्द्वानी। छह जुलाई को एमसीए में एक, एमएससी (आईटी) में तीन, एमएससी (साइबर सिक्योरिटी) में दो, पर्यावरण विज्ञान में तीन, भूगोल में दो, एमएससी (जियो इंफॉरमैटिक्स) में तीन, अंग्रेजी में तीन, हिंदी में एक, संस्कृत में तीन, ज्योतिष में तीन, उर्दू में तीन, गणित में एक सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। सात जुलाई को शिक्षाशास्त्र में दो, बीएड (विशिष्ट शिक्षा) में एक, वाणिज्य में दो, मैनेजमेंट में दो, राजनीति विज्ञान में दो, लोक प्रशासन में एक, एमएसडब्ल्यू में दो, समाजशास्त्र में एक, इतिहास में दो, अर्थशास्त्र में दो, पर्यटन में एक सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार प्रस्तावित तिथियों पर यूओयू मुख्यालय में 11 बजे होंगे। पंजीकरण और आवेदन शुल्क रसीद प्राप्ति का समय साक्षात्कार की तिथि में 10 से 12 बजे तक निर्धारित है।

40 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई
यूओयू में प्रवेश प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो चुकी है लेकिन 40 विषयों की मान्यता का मामला लटकने पर इस विषयों में प्रवेश शुरू होने में देरी हो सकती है। मान्यता प्राप्त विषयों और डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। संस्थागत छात्र भी अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
यूजीसी डैब के मानकों को पूरा करने की तैयारी है। 46 सहायक प्राध्यापकों की अनुबंध के तहत नियुक्ति के लिए छह और सात जुलाई को साक्षात्कार होगा। 11 जुलाई को ईसी की संस्तुति पर नियुक्ति होगी। 14 जुलाई तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाना है।
-प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति, यूओयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *