जीआईसी कुलसीबी की सुरक्षा दीवार गिरी
रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में हुई तेज बारिश से तहसील क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी में कई कक्षा कक्षों की सुरक्षा दीवार टूट गई। इससे विद्यालय के कई कक्षा कक्ष खतरे की जद में आ गए हैं। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण जमीन में नमी बढ़ गई है। इसी कारण विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, कक्षा 11 एवं 12 के कमरे के पीछे की मुख्य सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे विद्यालय के यह भवन गिरने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात की शुरुआत में ही दीवार गिरना चिंताजनक है। तेज बारिश और भूस्खलन होने पर भवन भी गिर सकता है।
वर्ष 1988 में जूनियर हाईस्कूल के रूप में स्थापित इस विद्यालय में पहले से ही बच्चों के बैठने के लिए कमरों की कमी है। इस कॉलेज में 150 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। पुराना भवन भी जीर्णशीर्ण हो रहा है। कई बार मांग करने के बावजूद यहां नया भवन नहीं बन सका है। स्थानीय अभिभावकों ने विद्यालय के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण कर शासन को नए भवन के लिए पर्याप्त बजट दिलाया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य एलएम टम्टा ने बताया कि खतरे की जद में आए कमरों को खाली करा दिया गया है। बच्चों को सुरक्षित स्थल पर पढ़ाया जा रहा है। जिला आपदा कंट्रोल रूम में भी सूचना दे दी गई है।