Sat. Nov 2nd, 2024

सदन में उठाई समस्याएं जल्द करें हल : डीएम

उत्तरकाशी। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) मोरी की बैठक में सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं उठाई जिस पर डीएम ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान तय समय के अंदर करने के निर्देश दिए। उन्होंंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तहसील दिवस में एक दिन ब्लाॅक मुख्यालय में बैठने के भी निर्देश दिए।
बुधवार को ब्लाॅक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता और जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की मौजूदगी में मोरी बीडीसी की बैठक हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ने सांकरी जखोल सड़क मार्ग पर डंपिंग जोन का मलबा आने से सड़क बंद होने, गुयांघाटी में जेसीबी मनीन तैयार कखने, पट्टी गमरी, मैजणी में शहीद दिनेश रावत सड़क मार्ग पर गमरी, मैजणी में बरसाती पानी की निकासी करने, आराकोट भुटाणू सड़क मार्ग में नाली निर्माण, भीतरी से टाकी सड़क मार्ग, फफराला से सांकरी-कोटगांव, लिवाड़ी, सड़क मार्ग समेत कई आंतरिक सड़क मार्ग के निर्माण एवं गड्ढा मुक्त करने की मांग की।

इससे पूर्व डीएम ने मोरी के नव निर्मित भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले प्रवीन रांगड़, राकेश रावत, रीना रावत, चैन सिंह रावत, राजेंद्र रांगड़, राजेंद्र सिंह, राजीव रांगड़, राजेंद्र सिंह, बर्फिया लाल, प्रदीप राज, संजय सिंह, अरुण रावत, श्रीदेव सुमन चौहान, चुन्नी लाल, शिवानी बर्तावाल, हिमांशु राणा, अजय रावत को सम्मानित किया गया।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम देवानंद शर्मा, सीएओ जेपी तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, डीएसओ संतोष भट्ट, ब्लाॅक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रांगड़, जिला पंचायत सदस्य अरुण रावत, पुरोला विधायक प्रतिनिधि ईशवंत पंवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *