सनक्कू ने 782.5 और सनमुगम ने 842.5 किलो वजन उठाकर झटका गोल्ड
काशीपुर। 19वीं पुरुष व 13वीं महिला ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023-24 के दूसरे दिन पुरुषों ने उदयराज हिंदू इंटर काॅलेज के प्रेक्षागृह में दमखम दिखाया। पूर्वाेत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में सनक्कू रूप्पा और सनमुगम ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण हासिल किया।
बुधवार को चैंपियनशिप के दूसरे दिन 74 किलो भार वर्ग पुरुष में दक्षिण पश्चिम रेलवे के सनक्कू रूप्पा राव ने बैठक में 312.5 किलो, बैंचप्रेस में 152.5 किलो, डैड लिफ्ट में 317.5 किलो के साथ कुल 782.5 किलो भार उठा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर मध्य रेलवे के धर्मेंद्र यादव ने भी 782.5 किलो भार उठाया लेकिन वजन सनक्कू से अधिक होने पर उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। पश्चिम रेलवे के अमन सिंह ने 775 किलो भार के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
83 किलो भार वर्ग पुरुष में आईसीएफ के सनमुगम ने बैठक में 335 किलो, बैंचप्रेस में 212.5 किलो, डैड लिफ्ट में 295 किलो के साथ कुल 842.5 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण पश्चिम रेलवे के लखवीर सिंह ने कुल 807.5 किलो भार के साथ रजत और पश्चिम रेलवे के रंजीत ने कुल 780 किलो भार के साथ कांस्य पदक पर जीता।
चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाबा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. हरीश रोड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यहां वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रतनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषी पांडे, मंडल क्रीड़ाधिकारी शिखर दयाल, मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा आदि थे।