हिमालयन अस्पताल में डेयरी विभाग ने खोला आंचल कैफे
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट परिसर में आंचल कैफे खोला गया है। प्रदेश के डेयरी विभाग और अस्पताल प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए इस कैफे का उद्घाटन डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया।
उन्होंने कहा, दूध व दूध से बने उत्पादों को बढ़ावा देने और अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा और हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट के कुलाधिपति विजय धस्माना के प्रयासों से यह कैफे शुरू किया गया है। इससे किसानों की भी आय बढ़ेगी। कार्यक्रम का संचालन दुग्धशाला प्रभारी बलवंत सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, हिमालयन हॉस्पिटल के डॉ. विजय चौहान, सह निदेशक डेयरी विकास नरेंद्र सिंह डुंगरियाल, विभाग प्रबंधक यूपीडीएफ अदिति दुमोघा, रोहित राजवंशी, आमोद त्यागी, सभासद राजेश भट्ट, विनित मनवाल, बलवंत सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।