Fri. Nov 15th, 2024

आदिबदरी में होमगार्ड जवानों के लिए बनेगा भवन, भूमि चयनित

आदिबदरी में दो नाली भूमि पर होमगार्ड जवानों के लिए भवन बनेगा। यहां उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। साथ ही इन जवानों को वीआईपी गनर के रूप में सेवा देने के लिए पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग भी देने की योजना है।

भवन निर्माण के लिए बुधवार को जिला कमांडेंट होमगार्ड एसके साहू ने भूमि का निरीक्षण किया और जवानों की समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जवानों को हर परिस्थितियों में सक्षम बनाने के लिए हरस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में इन जवानों को एसएलआर गन की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया गया है और शीघ्र वीआईपी गनर के रूप में सेवा देने के लिए पिस्टल की ट्रेनिंग दी जाएगी। कहा कि समय होमगार्ड जवानों के लिए प्रत्येक तहसील में भवन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आदिबदरी में भूमि का चयन हो चुका है। यहां छह कमरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई जवान दूसरे जिले में ड्यूटी के लिए जाता है तो प्रयास किया जा रहा है कि उसे प्रतिदिन का ड्यूटी भत्ता व भोजन भत्ता मिले। इस मौके पर प्लाटून कमांडर गिरीश जोशी, आरके दुर्गा कपरवाण, सुनील सिंह, रमेश लाल और प्रेम प्रकाश मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *